क्राइम रिपोर्टर भोपाल/विदिशा।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सभी थाना प्रभारी को अवैध शराब की तस्करी करने वालों के घरपकड़ के लिए निर्देश दिए गए है इसी क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस विदिशा ने हरिओम विश्वकर्मा नाम के शराब तस्कर को 8 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोठिया रोड के पास रायसेन की तरफ से एक डिजायर कार विदिशा की तरफ आ रही है जिसमें काफी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर तुरंत थाना प्रभारी शहवाज खान अपने स्टाफ के साथ सोठिया रोड के पास पहुंचे जहां एक शिफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार में विदिशा की तरफ आ रही थी। पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली जिसमें 80 हजार रुपए कीमत की 72 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।