क्राइम रिपोर्टर भोपाल।
थाना एम.पी नगर पुलिस ने राहुल जाटव (27) को मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर करता था दो पहिया वाहन पर हाथ साफ।अलग-अलग जगह से वाहन चोरी कर पार्किंग में छुपाता था आरोपी। आरोपी ने दो मोटरसाइकिल थाना एम.पी नगर, एक थाना कोलार और एक स्टेशन बजरिया से चुराई थी। थाना एमपी नगर क्षेत्र में हो रही दो पहिया वाहन चोरी की रोकथाम एवं चोरों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में थाना एमपी नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसमें आए एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने चार दो पहिया वाहन चोरी करने का खुलासा किया है। आरोपी मास्टर चाभी से मोटर साइकिल का लॉक खोलकर चुराता था गाड़ी फिर चोरी की गई मोटर साइकिल को पार्किंग मे छुपाता था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है।