400 पार का संकल्प पूरा कराने जनता खुद मैदान में : आलोक शर्मा
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने सोमवार को अपना जनसंपर्क नरेला विधानसभा अंतर्गत छोला क्षेत्र से प्रारंभ किया। इसके पहले उन्होंने नरेला विधायक व मंत्री विश्वास सारंग के साथ खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन किए और अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे देश में सनातन का डंका बज रहा है। अयोध्या में राम मंदिर, धारा 370, काशी, मथुरा, चंद्रयान की वजह से सनातन प्रेमियों को मोदी का नेतृत्व भा रहा है। इसलिये तो जनता खुद उनके अबकी बार 400 पार, के संकल्प को पूरा कराने के लिए मैदान में उतर आई है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विकास और देश को प्रगतिपथ पर आगे ले जाने का काम मोदी जी कर रहे हैं। जनता जनार्दन को उन पर भरोसा है। नरेला में जनसंपर्क के दौरान जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रत्याशी आलोक शर्मा के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच सजाए गए थे। कई स्थानों पर जनता और महिलाओं द्वारा आलोक शर्मा को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। कई जगह आतिशबाजी और फूलों की बारिश की गई। मंत्री विश्वास बोले- नरेला में स्वागत की ऐसी ही परंपरा है। यहां की जनता सनातन प्रेमी है। प्रभु राम जिनके हृदय में बसते हैं ऐसे खेड़ापति बब्बा की कृपा और आशीर्वाद जन-जन पर बना रहता है। स्वागत की अनूठी परंपरा से अभिभूत प्रत्याशी आलोक शर्मा भी चुप नहीं रह सके। उन्होंने जनता का आभार जताते हुए कहा कि भोपाल मेरा परिवार है, मैं अपनों के बीच आया हूं। आपका बेटा, आपका भाई, और परिवार का सदस्य हूं। आपके स्नेह और आशीर्वाद से ही मैं सांसद बनूंगा। मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपने लोगों की सेवा करने का मौका मिलने जा रहा है। मेरा आपसे वादा है, सेवा में कमी नहीं रखूंगा। अगले पांच सालों में मोदी जी के नेतृत्व में भोपाल का परिदृश्य बदलने का प्रयास करूंगा। विरासतों को संरक्षित करने के साथ ही विकास की ऐसी इबारत लिखने का प्रयास करूंगा कि आधुनिक विकास की दौड़ में भोपाल, देश के अग्रणी शहरों में खड़ा होगा।
डिजास्टर सिटी की इमेज से बाहर लाना प्राथमिकता
प्रत्याशी आलोक शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि भोपाल शहर को आज भी दुनियां में डिजास्टर सिटी के रूप में जाना जाता है। 1984 में फैक्ट्री से गैस लीक होने से बड़ी दुर्घटना घटी और हमारे अपने शहर के हजारों लोग काल के गाल में समा गए। उस भयावह मंजर का मैं भी साक्षी रहा हूं। आज भी शहर की डिज़ास्टर सिटी की इमेज नहीं बदली। सांसद बनने के बाद भोपाल को इस इमेज से बाहर निकालने का प्रयास करूंगा। इसके लिए स्थानीय लोगों से और एक्सपर्ट से सुझाव लेकर प्रस्ताव बनाएँगे। जहां गैस लीक हुई उस स्थान का उपयोग जनहित के लिए करूंगा। वहां खूबसूरत पार्क का निर्माण भी कराया जा सकता है। पार्क बनने से शहर के लोगों को फायदा होगा। यही नहीं, बाहर से आने वाले हमारे मेहमानों, सैलानियों को भी इसका फायदा मिल सकेगा।
इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क – छोला क्षेत्र के नवजीवन कॉलोनी, प्रेम नगर, सुंदर नगर, नगर निगम कॉलोनी, शंकर नगर, उड़िया बस्ती होते हुए विश्वकर्मा नगर, नीलकंठ कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड चौराहा, देवकी नगर, रिसल्ली, पंचवटी कॉलोनी, पीपल चौराहा, शिवानी होम्स, गोया कॉलोनी, कृषक नगर रतन कॉलोनी, पलासी, बड़वाई, ग्वाला बस्ती, गोकुलधाम, नयापुरा मेंन रोड, संजीव नगर, नेवरी, अलेक्जर गार्डन के पश्चात ऐशबाग फाटक, चाणक्यपुरी, पुष्पा नगर, महामाई का बाग, शंकराचार्य नगर, झंडा चौक चांदबड़, स्टेशन खजांची बाग, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, राजेंद्र नगर, खुशीपुरा, विजयनगर, सेमरा होते हुए दुर्गा मंदिर पर समापन किया। जनसंपर्क के दौरान महापौर मालती राय, नरेला विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।