भोपाल। थाना अयोध्या नगर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को चोरी के वाहन, मोबाईल एवं जेवरात सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 2 वाहन, 1 नकबजनी तथा 11 मोबाईल छिनने की घटनाओं सहित कुल 14 घटनाओं का पर्दाफाश किया है। 14 घटनाओं में सोने-चांदी के जेवरात सहित आरोपियों से लगभग 4.50 लाख रुपये का समान किया बरामद। आरोपी इंदौर से 2 बाइक चोरी कर 3 मोबाईल छिनकर भोपाल में बेचने की फिराक में थे कि उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया।भोपाल की 1 नकबजनी सहित 8 मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं का हुआ खुलासा। पेंटर बनकर करते थे एरिया की रैकी भोपाल एवं इदौर में देते थे घटनाओं को अंजाम। दोनो आरोपी मंहगे शौक पूरा करने के लिए देते थे घटना को अंजाम। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्यून मेरी स्कूल के सामने ग्राउंड अयोध्या एक्सटेंशन अयोध्या नगर भोपाल से दो लड़के जो बिना नम्बर की यमाहा मोटर सायकल व एक सफेद रंग की एक्टिवा पर बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी सुमित जाटव और निखिल शर्मा ने पूछताछ में कई चोरियों का खुलासा किया है।आरोपियों के पास से मिले मोबाइल उन्होंने 10-15 दिन पहले मीनाल गेट 2 के सामने लाल बस से एक व्यक्ति की जेब से और दूसरा अयोध्यानगर चौराहा के पास से चुराना बताया। आरोपियों के पास से बरामद मोटरसाइकिल और एक्टिवा उन्होंने करोल बाग कालोनी थाना बाँण गंगा इन्दौर से चोरी करना बताया। स्कूटी की डिग्गी में कई बड़ी कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए जिन्हे आरोपियों ने इंदौर से 3 तथा भोपाल की अलग अलग जगह से 8 मोबाइल चोरी/छीनना बताया। करीब देढ माह पहले पूजा कान्वेंट स्कूल के पीछे अयोध्या नगर में एक घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पूर्व में दोनो आरोपी पर चोरी, नकबजनी, लूट,आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के कई अपराध दर्ज है।