भोपाल के एक आईटी इंजीनियर ने की स्टार्टअप की स्थापना, ऐप के माध्यम से देशवासियों को दी जाएगी संपूर्ण सुरक्षा

भोपाल के एक आईटी इंजीनियर ने स्टार्टअप की स्थापना की है। स्टार्टअप के माध्यम से उनका उद्देश्य है कि समस्त देशवासियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से संपूर्ण सुरक्षा दी जाए इनका नाम सचिन जैन है। उनकी कंपनी का नाम नमीनाथ इन्फोटेक llp है। इन्होंने 16 साल अन्य आईटी कंपनियों में आईटी सिक्योरिटी क्लाउड कंप्यूटिंग नेटवर्क सिक्योरिटी ट्रेनिंग और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को सहायता प्रदान की है और अचानक इन्होंने एक दिन सोचा कि क्यों ना मेड इन इंडिया प्रोडक्ट बनाया जाए और लोगों को फ्रॉड करने वाले, स्कैम करने वाले, स्पैम करने वालो से, एंटीवायरस,बच्चों को यूट्यूब से फिल्टर किया हुआ कंटेंट मिले, फर्जी फ्रॉड धोखेबाज जालसाजी करने वालों की लोकेशन पुलिस तक पहुंचाई जा सके और स्टार्टअप का उद्देश्य यह भी है कि अगले 5 साल में कम से कम 5000 लोगों को भोपाल जैसी जगह में क्वालिटी job दी जा सके, इनका सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर पर 3 महीने के अंदर उपलब्ध होगा।एक बड़े इन्वेस्टर के इंतजार में भी हैं कितना इन्वेस्टमेंट मिलेगा उसे हिसाब से सॉफ्टवेयर की क्वालिटी भी उतनी अच्छी मिलेगी इनके पास अभी 25 लोग काम कर रहे हैं जिसमें अधिकतर महिला सहकर्मी है और बात करने पता चला कि यह महिलाओं के लिए एक सही कंपनी साबित होगी।सचिन जैन को घूमने फिरने का बहुत शौक है अपनी दो विदेश यात्राएं पूरी कर चुके हैं और धीरे-धीरे काम के लिए विदेश की यात्राएं जारी रखेंगे और दुनिया के हर कोने में अपनी कंपनी का परचम लहराएंगे यह स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी उच्चतम तकनीक को मिलाकर बन रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने 25000 डॉलर का सहयोग प्रदान किया है बाकी जो इन्वेस्टर हमारे साथ इन्वेस्टमेंट करेगा उनको स्तंभ मुनाफा और सहयोग हमारी ओर से दिया जाए और यह बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित होगा कंपनी वेबसाइट www.naminathinfotech.shop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *