थाना अयोध्यानगर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 3.20 बजे गौ वंश की तस्करी करने वाले वाहन को 48 गौवंश के साथ पकड़ा एवं गौवंश को तस्करी से मुक्त कराकर गौ शाला मे शिफ्ट कराया है।थाना अयोध्यानगर पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान वाहन चैकिंग करते समय रत्नागिरी तरफ से एक सफेद रंग के वाहन RJ17 GB 0991 को संदिग्ध होने पर रोका पर ड्राइवर वाहन को तेजी से भगाकर भानपुर की तरफ भागा जिसे स्टाफ की मदद से पीछा किया तो वीरा ढाबा के पास वाहन खडा कर चालक एवं वाहन मे बैठा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन से कूदकर भाग गए। पुलिस ने वाहन के तिरपाल को खोलकर चैक किया तो वाहन में असुरक्षित तरीके से ठूसकर दो रैक में करीब 48 मवेशी रस्सियों से एक दूसरे से बंधे हुये थे।वाहन को मौके से मय मवेशियों के जप्त कर मवेशियों को हरिप्रिया गौशाला एवं महामृत्युजय गौशाला में सुरक्षित शिफ्ट करके मेडीकल परीक्षण कराया गया।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।