गैंग में तीन नाबालिग भी शामिल
क्राइम रिपोर्टर भोपाल।
थाना जहांगीराबाद पुलिस ने आदिल (23) और तीन नाबालिग को गाड़ी चोरी करने के आरोप में पकड़ा है।आरोपी आदिल नाबालिग बच्चों का सहारा लेकर गाड़ी चोरी करवाता था। आरोपी ने 30 जनवरी को स्टेट बैंक कॉलोनी जहांगीराबाद के सामने से मोटरसाइकिल की थी चोरी। पुलिस ने फरियादी के साथ मिलकर खंगाले करीब 50 सीसीटीवी फुटेज।जहांगीराबाद पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया दो पहिया वाहन चोरी गैंग का खुलासा सरगना निकला बैरसिया से फरार आरोपी।आरोपी वाहन चोरी करने के लिए करता था रेकी फिर देता था घटना को अंजाम। थाना जहांगीराबाद पुलिस ने क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी एवं चोर की धरपकड़ के लिए घटना मार्ग के करीब चार दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं रूट मैप तैयार कर अर्जुन नगर मैदा मिल निवासी आदिल को घेराबंदी कर पकड़ा।संदेही आदिल से क्षेत्र में हुई गाड़ी के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें वो पुलिस को गुमराह करता रहा पुलिस के काफी प्रयासों के बाद उसने वाहन चोरी की घटना नाबालिग बच्चों का सहारा लेकर करने का खुलासा किया।पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर थाना जहांगीराबाद,एमपी नगर,हबीबगंज गोविंदपुरा से चोरी हुई ढाई लाख रुपए की पांच दो पहिया वाहन बरामद की है।
गैंग का खुलासा करने में थाना प्रभारी जहांगीराबाद भोपाल उनि लक्ष्मण राई के निर्देशन में रामसजीवन, अजय सिंह, एहसान खान, दुर्विजय सिंह, गोपाल पठारिया, नीरज यादव, अरविंद यादव, बाबूलाल कुर्मी एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।