विशेष सफाई अभियान के तहत डीजीपी ने पुलिस लाइन में झाड़ू लगाकर की साफ सफाई

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की समस्त पुलिस इकाइयों में चलाए गए विशेष सफाई अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा आज प्रात: पुलिस लाइन, नेहरू नगर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गई एवं पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई करने वाले महिला पुरुष को स्मृति चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।साथ ही पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी,पीएसओ टू डीजीपी डॉ. विनीत कपूर, पुलिस उपायुक्त रामजी श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त रियाज़ इक़बाल, पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी साफ सफाई कर श्रमदान किया गया। उपरांत डीजीपी सक्सेना ने थाना कमला नगर पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था एवं थाने का निरीक्षण किया।उपरांत 25वी वाहिनी पहुंचे व साफ सफाई का जायजा लिया एवं शासकीय स्कूल के बच्चों से बातचीत कर स्कूल एवं घर में हमेशा स्वच्छता बनाए रखने हेतु संदेश दिया। जिसके बाद पुलिस परिवार के बच्चों हेतु मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संचालित 25वी वाहिनी व 23वी वाहिनी के दिशा लर्निंग केंद्र पहुचें एवं वहां अध्यनरत छात्र/छात्राओं से चर्चा की एवं जनरल नॉलेज के सवाल पूछे, छात्राओं द्वारा प्रश्नो के जबाव दिए गए एवं अध्ययन के लिए जरूरी सामग्री तथा उपकरणों के बारे मे भी चर्चा की गई एवं सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु संदेश दिया गया, ताकि संक्रामक बीमारियों से बचाव के साथ-साथ परिसर में अनुकूल एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *