क्राइम रिपोर्टर,भोपाल। थाना गोविंदपुरा पुलिस ने सतीश शर्मा (34) निवासी नरसिंहपुर को चोरी की मोटर साइकिल के साथ पकड़ा है। आरोपी ने आईएसबीटी से 16 मोटरसाइकिल चोरी करने का किया खुलासा। आरोपी जुआ खेलने का है आदि और महंगे शोक पूरे करने के लिए देता है चोरी की घटनाओं को अंजाम।थाना गोविंदपुरा क्षेत्र के आई.एस.बी.टी से लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने एवं चोरों के धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में थाना गोविंदपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सतीश शर्मा नाम के आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगेहाथ पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने पिछले दो महीने में आईएसबीटी से 16 मोटरसाइकिल चोरी करने का खुलासा किया है और चोरी की मोटरसाइकिल अपने गृह नगर गाडरवारा में बेचना बताया है। आरोपी सतीश ने चोरी की गाड़ियां बेचकर जो पैसे मिले उससे किस्तों पर न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदना बताया। आरोपी जुआ खेलने का आदि भी है और महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम।पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर गाड़ी खरीदने वाले सतीश काहर,जीतू उर्फ जितेंद्र और बृजेश अहिरवार से चोरी की गाड़ी बरामद कर धारा 411 का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चोरी की 16 मोटरसाइकिल और न्यू रॉयल एनफील्ड बुलेट आरोपी से बरामद की है।