आरोपी से तीन दो पहिया वाहन समेत, 2 मोबाईल करीब 3 लाख रूपये के किए गए बरामद
भोपाल। वाहन चोरी कर बेचने की फिराक मे था आरोपी।आरोपी भोपाल के कई थाना क्षेत्रों में दे चुका है चोरी की घटनाओं को अंजाम।थाना हनुमानगंज पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही आरोपी सुरेश सिंह अहिरवार पिता फूल सिंह अहिरवार 30 साल निवासी जिला सागर को एक्टिवा वाहन के साथ पकड़ा।थाने लाकर संदेही से पूछताछ की गई पूछताछ पर आरोपी ने थाना हनुमानगंज एवं थाना शाहजहाँनाबाद, स्टेशन बजरिया क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना करना बताया।आरोपी सुरेश सिंह अहिरवार की निशादेही पर थाना हनुमानगंज छेत्र से चोरी गई मो.सा. हीरो स्पेलेण्डर एम.पी.04 जेड बी 4548 एवं थाना शाहजहाँनाबाद व स्टेशन बजरिया क्षेत्र से चोरी एक्टिवा वाहन एम.पी. 04 यू.ए 3834, एमपी.04 यू.सी. बरामद की गई है।मामले मे गिरफ्तार आरोपी से राहगीरो से चोरी किए हुए दो मोबाईल भी बरामद किये गये है।आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्द मामलो की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
महत्वपूर्ण भूमिका हनुमानगंज थाना निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि.शिवमोहन सिंह सेंगर प्र.आर. चन्द्रप्रताप सिंह तोमर, प्र.आर.नरेश कुमार, प्र.आर. कृपाशंकर गौतम, प्र.आर. राजेन्द्र बामनिया और आर. आकाश श्रीवास्तव की रही।