थाना क्रइम ब्रांच के नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी, हुक्का का जखीरा किया जप्त।अवैध रूप से शराब व हुक्का पिलाने वालो पर लगातार की जा रही है कार्यवाही
मौके पर मिले लोगो को कार्यवाही के लिए, संबंधित थानो को किया सुपुर्द
भोपाल में अबैध शराब/हुक्काबार पर चलाने वाले होटल रेस्टोरेंट पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देश दिए गये है। इसी क्रम में थाना क्राइम ब्रांच की टीमे लगातार अवैध रूप से शराब पिलाने व अवैध रूप से हुक्का चलाने वाले होटल ढाबो रेस्टोरेंट पर कार्यवाही कर रही है। थाना रातीबड़ क्षेत्र में स्थित साक्षी ढाबा टचबुड रेस्टोरेंट, ब्लूमून रेस्टोरेंट, मून रिसोर्ट, द 38 रिसोर्ट द होटल ट्री चेप्टर में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश दी गयी।द होटल ट्री चेप्टर में अवैध रूप से हुक्काबार परोसते हुए पाया गया।होटल से हुक्का सामग्री का जखीरा जप्त कर होटल प्रबधंन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।क्राइम ब्रांच की कार्यवाही लगातार रहेगी जारी