एमपी के टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के तहत पर महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए एनजीओ और पुलिस विभाग की संयुक्त मुहिम
भोपाल मध्यप्रदेश में पर्यटन के केंद्र को आगे बढ़ाने के मकसद से मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड की तरफ से एक पहल शुरू की गई है। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट, महिला एवं बाल विकास विभाग भी अभियान में संयुक्त रूप से कार्यरत है।अशासकीय संस्था संगिनी की मदद से भोपाल भोजपुर और भीम बैठका में एवं अन्य संस्थाओं के साथ पूरे प्रदेश में जगह—जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजधानी भोपाल में बुरहानपुर, इंदौर, धार, टीकमगढ़, खजुराहो, उज्जैन, जबलपुर समेत कई अन्य जिलों के प्रतिभागी एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा उर्जा महिला हेल्प डेस्क के सहयोग से आज दिनांक 16 फरवरी को समस्त पार्टनर संस्थाओं और पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा एक एक्सपोजर विजिट आईएसबीटी बस स्टेंड पर रखा गया था। जहां अभियान के तहत भोपाल पुलिस यातायात पुलिस पर्यटन बोर्ड और संगिनी की पहल से सहायता बोर्ड भी जागरूकता के लिए लगाया गया है। इसमें उर्जा महिला हेल्प डेस्क की लिंक अधिकारी सोनिया पटेल, एएसआई वासुदेव सविता ने प्रमुख भूमिका निभाई। पर्यटन बोर्ड की पार्टनर संस्थाएं इस मुहिम में सहयोग कर रही है। इस मुहिम में लगभग आधा दर्जन से अधिक अशासकीय संस्थाएं शामिल हुई। इस योजना के तहत सुरक्षित पर्यटन स्थल नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अशासकीय संस्था की तरफ से पर्यटन स्थलों को सुरक्षित बनाने, रोजगार सृजन करने समेत अन्य लक्ष्य रखे गए हैं। इसी मुहिम के तहत भोपाल में दिल खोल के घूमो कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान महेश्वर की वसुधा संस्था से आईं गायत्री शर्मा, बुरहानपुर से फिफ्थ डायमेनशन संस्था की तरफ से माधुरी शर्मा, हरि टीका संस्था से मनोज नायक, कार्ड संस्था की तरफ से अमृता और भोपाल में संगिनी संस्था की तरफ से प्रार्थना मिश्रा ने भाग लिया।