इंस्टेंट लोन एप buddy cash के माध्यम से लोगों से करते थे वसूली।एप्लीकेशन थाईलैंड से चलाई जाती थी, फर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर करते थे आरोपी वसूली। मुंबई के वड़ा पाव बेचने वाले के नाम पर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर आरोपियों ने की करोड़ों रुपए की वसूली।टैक्सी ड्राइवर ने 30 से ज्यादा फर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर की वसूली।गिरोह के तार मुंबई,जयपुर,नागपुर,बेंगलुरु, दिल्ली समेत कई अनेक महानगरों से जुड़े हे।
भोपाल 14 दिसंबर को फरियादी रंजीत सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने एक लोन ऐप के माध्यम से लोन लिया था जो कि समय पर चुका दिया था। परंतु लोन एप के कर्मचारियों द्वारा फरियादी के मोबाइल का डाटा चुरा लिया गया और डेटा का उपयोग करके जबरन वसूली की जाने लगी एवं फरियादी की फोटो एडिट करके न्यूड फोटो बनाकर वायरल किया और लगातार पैसों के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा था।मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा एक टीम गठित की गई।टीम को तकनीकी जांच में आए सुराग के आधार पर मुंबई और जयपुर भेजा गया जहां प्राप्त डाटा के आधार पर फर्जी बैंक खाता धारक और खाता खुलवाने वाले जालसाज को ट्रेस करके 7 दिनों तक लगातार मुंबई और जयपुर के ठिकानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी में संजय नारायण सासुलकर पिता नारायण सासुलकर,निवासी- एन.एम जोषी मार्ग मुम्बई पेशा वडापाव का ठेला लगाता है और दूसरा वैभव पंवार पिता भरत पंवार निवासी- साने गुरुजी मार्ग मुम्बई पेशे से ड्रायवर है।
ब्लैक मेलिंग करने के लिए गिरोह ने गूगल प्ले स्टोर पर buddy cash नाम की एक एप्लीकेशन बनाई है। जहां से आम नागरिक लोन लेने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं और उसके फ्यूचर को एलाऊ करते हैं जिससे मोबाइल की सारी जरूरी डेटा जैसे कांटेक्ट लिस्ट, फोटोस,वीडियोस, लोकेशन, एसएमएस जैसी सारी जानकारी आरोपियों के पास चली जाती है। आरोपी जानकारियों का उपयोग करके डाउनलोड करने वाले नागरिक को ब्लैकमेल करते हैं और ब्लैकमेल की रकम बैंक खातों में जमा कराते है। जिसके लिए गिरोह गरीब लोगों को पैसों का लालच देकर उनके नाम पर फर्जी कंपनी रजिस्टर्ड करके प्राइवेट बैंकों में फर्जी खाता खुलवाते हैं और उन खातों का उपयोग करके देश से बाहर पैसा भेजते हैं।ज्यादातर फर्जी लोन एप्लीकेशन भारत के बाहर से चलाई जा रही है जिसमें चीन, दुबई,थाईलैंड का होना पाया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि सायबर क्राईम से संबंधित घटना घटित होने की सूचना तुरंत भोपाल सायबर क्राईम के हेल्पलाईन नंबर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।