गौवंश वध और उनके अवैध परिवहन के विरुद्ध संपूर्ण प्रदेश में सख्त कार्यवाही की जा रही
आई.जी ने सिवनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निकाला आरोपियों का जुलूस
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल/सिवनी।
मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गौवंश वध और उनके अवैध परिवहन के विरुद्ध संपूर्ण प्रदेश में सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में 19 जून को सिवनी जिले के थाना धूमा में ग्राम गरघटिया चिन्टा नाला जामुन झीर के पास के जंगल में 28 गाैवंश मृत पाए जाने पर मौके पर पुलिस स्टाफ ने पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की साथ ही पशु चिकित्सक द्वारा मौके पर ही मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया ।
इसी प्रकार पुलिस ने चौकी सुनवारा, थाना धनौरा में ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 22 मृत गौवंश पाए जाने की सूचना पर वहां पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की और मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। चौकी पलारी में बैनगंगा नदी देवघाट में कुछ गौवंश मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ द्वारा पहुँचकर 07 गौवंश मृत पाए गए। पुलिस ने यहां भी सभी पशुओं का वैधानिक कार्यवाही कर अन्तिम संस्कार किया। इसी प्रकार 21 जून को थाना धनौरा के ग्राम कडवे थावरी के पास भसूड़ा नाले की झोड़ी में 8 गौवंश के शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पुलिस स्टाफ ने पहुँचकर वैधानिक कार्यवाही की और शवों का अंतिम संस्कार करवाया।
पुलिस ने थाना धूमा, थाना धनौरा और थाना केवलारी के अंतर्गत आने वाले इन सभी प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध अप०क0 214/2024 धारा 4.9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं 11 (1) (1) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया साथ ही विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 153ए भादवि का इजाफा किया गया।
ये हैं आरोपी
जिला सिवनी में गौवंश की घटनाओं का मास्टर मांइड वाहिद खान (28) निवासी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी का है, जिसने नागपुर निवासी आरोपी ईसरार अंसारी से घटना के पूर्व 30000/- रूपये गौवंश खरीदने हेतु पलारी में लिया था। इस पर आरोपी वाहिद ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके के साथ मिलकर गौवंश उपलब्ध कराया एवं घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त समस्त प्रकरणों में आरोपी वाहिद खान (27) निवासी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी, शादाब खान (27) निवासी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी, संतोष कवरेती (40) निवासी गरघटिया थाना धूमा, रामदास उइके (30) निवासी ग्राम पुतर्रा थाना धूमा जिला सिवनी, इरफान मोहम्मद (58) निवासी खैरी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी को गिरफ्तार किया।