आंतकवाद की यही पहचान-बिलावल भुट्टो ओर पाकिस्तान-राकेश कुकरेजा

बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर दिए – बयान की मुस्लिम बहनों के साथ गुरुनानक मंडल ने की निंदा

 

 

भोपाल 17 दिसंबर (सुखदेव सिंह अरोड़ा)

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सियासी हमले करने में जुटे हैं. गुरुवार को न्यू यॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने सारी हदें पार कर दीं. भारत के विदेश मंत्री की ओर से 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी पर पाकिस्तान के मंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला बोलते हुए कहा, ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.’उनके इस निंदनीय बयान के खिलाफ आज गुरु मंडल के तत्वाधान में भोपाल गेट पर बिलावल भुट्टो के चित्र पर वाहन चलाते हुए पुतला जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए

जहां मोदी पर बिलावल के दिए विवादित बयान पर पूरा गुस्से भरे माहौल में राकेश कुकरेजा के साथ मुस्लिम बहनें, बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता भड़के इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने बिलावल भुट्टो को नसीहत देते हुए कहा है कि सभ्यता और संस्कृति की सीमा नहीं लांघनी चाहिए। आलोचना का एक मानक होता है।किसी देश के लोकतांत्रिक प्रधानमंत्री के बारे में नकारात्मक शब्दों का प्रयोग करना राजनीतिक और कूटनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है उपाध्यक्ष भगवानदास ढालिया ने बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए तत्काल माफी मांगने की मांग की

इस अवसर महेश मकवाना, सुरिया बाजी, नरेंद्र ठाकुर, सुकांति ठकुरिया, अतुल घेंघट,संदीप कल्याणे, अजय प्रजापति, राजा शर्मा, विष्णु राजपूत,मुकेश सोलंकी,पी सी कनर्जी,सुनील नीलकंठ, मुकेश घाटे,गोरधन अहिरवार, निककी ठाकुर, विनोद सलामे, प्रभात मालवीय, राज बैरागी,चन्दू समेत बड़ी संख्या में बहने उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *