गुजरात चुनाव में मोदी जी की लहर है पहले फेस के रुझान में भाजपा प्रचंड बहुमंत से जीत रही है- मंत्री सारंग

गुजरात में विपक्ष है ही नहीं- मंत्री सारंग

 

मोदी जी की लोकप्रियता गुजरात के मुखिया के रूप में जानी जाती है।गुजरात में बीजेपी पहले के सभी रिकार्डों को तोड़ने वाली है।गुजरात में भाजपा 150 से ज्यादा सीट जीतने वाली है।गुजरात में देशभक्तों और रामभक्तों की जीत होगी- मंत्री सारंग

 

राहुल गाँधी के ‘जय सियाराम’ के बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार

 

राहुल गाँधी की माताजी ने राम सेतु तोड़ने का षड्यंत किया था।नेहरु के वंशज और नेहरु ने लगातार राम मंदिर बनने का विरोध किया था।नेहरु परिवार ने इस देश में हर समय बहुसंख्यक वर्ग का अपमान किया है- मंत्री सारंग

 

‘श्री’ का अर्थ ही ‘लक्ष्मी’ होता है- मंत्री सारंग

माता सीता ‘महिला’ नहीं देवी हैं- मंत्री सारंग

 

राहुल गाँधी देवी-देवताओं को पुरुष और महिला के रूप में देख रहे हैं।राहुल गाँधी की सोच पर मुझे आश्चर्य होता है- मंत्री सारंग

‘श्रीराम’ के आगे जो ‘श्री’ लगता है वो स्वयं लक्ष्मी जी का प्रतीक है।त्रिकुंड लगाने और कोट के ऊपर जनेऊ पहनने से हिन्दू धर्म का ज्ञान नहीं होगा।राहुल गाँधी के साथ हिन्दू विरोधी लोग चल रहे हैं- मंत्री सारंग

 

टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर मंत्री सारंग ने नेहरु परिवार पर साधा निशाना 

भारतीय जनता पार्टी हर वो वीर क्रांतिकारी का सम्मान करती है, जिन्होंने इस देश के लिए बलिदान दिया चाहे टंट्या भील, भगवान बिरसा मुंडा, अवंतिबाई सहित रानी दुर्गावती हो।टंट्या मामा वीर क्रन्तिकारी थे, और वो आदिवासी समाज के हीरो हैं।कांग्रेस ने इतिहास को तोड़-मरोड़कर नेहरु और नेहरु परिवार का ही महिमा मंडन किया है- मंत्री सारंग

मेडिकल की पढ़ाई में नवीन सुविधाओं हेतु मोदी जी का सपना है की देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो।हमने प्रस्ताव भेजा है की और नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएँ एवं वर्तमान में संचालित मेडिकल कॉलेज में सीट की वृद्धि की जाये।जो हमारे मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं उनमे 2 शिफ्ट में मेडिकल की पढाई हो जिससे मेडिकल की सीटों वृद्धि हो सके- मंत्री सारंग

मंत्री सारंग ने कहा कि दोषियों पर होगी कार्यवाही

मिड डे मील में कोई गड़बड़ नहीं होगी जो भी दोषी होंगे उनपर कार्यवाही होगी।इस तरह की कोई भी गड़बड़ न हो इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं- मंत्री सारंग

डेंगू को लेकर मंत्री सारंग ने कहा

हेल्थ सर्विसेज को हमने गाँव-गाँव तक पहुँचाया है।डेंगू को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है।डेंगू के रोकथाम, जन जागरण और इलाज के प्रबंध किये गए हैं।स्वास्थ्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग इस पर काम कर रहा है- मंत्री सारंग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *